फ्लैट दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
जमशेदपुर। कदमा निवासी एक महिला ने बिल्डर भाइयों पर फ्लैट दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी जमशेदपुर को लिखित शिकायत देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कदमा सिंडिकेट कॉलोनी की रहने वाली रेखा सिंह, पति धनंजय सिंह ने बताया कि जुलाई 2024 में उन्होंने कदमा स्थित कामधेनू अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 1/9 खरीदने के लिए बिल्डर रोहित अग्रवाल और उसके भाई राहुल अग्रवाल को पांच लाख रुपये अग्रिम भुगतान किया था। यह राशि चेक और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन दोनों माध्यम से दी गई थी।
रेखा सिंह का आरोप है कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद बिल्डर ने उन्हें न तो कोई रसीद दी और न ही फ्लैट में मौजूद खामियों को दूर किया। उल्टा वह लगातार बहाने बनाता रहा और बाद में फ्लैट किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो बिल्डर ने दो महीने बाद का कनारा बैंक का पांच लाख रुपये का चेक दिया, जो खाते के ब्लॉक होने के कारण दो बार बाउंस हो गया।
महिला ने बताया कि जब उनके पति ने फिर से पैसे लौटाने की मांग की तो बिल्डर ने खुलेआम धमकी दी और कहा कि “हमने तुमसे 5 लाख लिए हैं, चाहे तो रिकॉर्ड कर लो। तुम्हें कोर्ट में घसीटकर 20 लाख खर्च करवा देंगे, लेकिन एक पैसा नहीं लौटाएंगे। जहां जाना है जाओ, हमें कोई प्रशासन या नेता नहीं छू सकता।”
रेखा सिंह ने बताया कि उन्होंने दो बार वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भेजा, लेकिन बिल्डर ने लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद फरवरी 2025 में कदमा थाना में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि घर में बेटी की शादी है और पैसों की सख्त जरूरत है, लेकिन बिल्डर की ठगी और धमकी से वे मानसिक तनाव में हैं। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी से तत्काल उचित कार्रवाई कर ठगे हुए पैसे की वापसी और सुरक्षा की मांग की है।