Regional

“कुड़मालि” नामांकन को लेकर सांसदों ने जनगणना आयुक्त से की मुलाकात, ज्ञापन सौंपा

 

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, राज्यसभा सांसद ममता मोहंती, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने बुधवार को भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने “कुरमाली” की जगह “कुड़मालि” नाम को भाषाओं की सूची में संशोधित किए जाने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह केवल उच्चारण का मामला नहीं है, बल्कि कुड़मालि भाषा से जुड़ी सामाजिक पहचान और ऐतिहासिक अस्मिता का प्रश्न है। कुड़मालि, कुड़मी समाज की पारंपरिक भाषा रही है और आज इस भाषा में छात्र मैट्रिक से लेकर पीजी तक की पढ़ाई कर रहे हैं।

ज्ञापन पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए महापंजीयक ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि भाषा के नाम में सुधार नहीं किया गया, तो इससे कुड़मालि की अस्मिता पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है।

समाज के प्रतिनिधियों ने सभी सांसदों और पूर्व विधायक के प्रयासों के लिए आभार जताया। इस अवसर पर प्रताप कटियार महतो, संतोष महतो, मिलन महतो, राजेश महतो, अनंत लाल महतो, नित्यानंद महतो, अर्जुन महतो, विद्याधर महतो, अनिल महतो, राहुल महतो, पहलाद महतो और जेटूलाल महतो भी उपस्थित थे।

Related Posts