Crime

रांची से आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

 

रांची। राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार सुबह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज से आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आतंकी की पहचान अशहर दानिश के रूप में हुई है, जो बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला बताया जा रहा है। वह कई दिनों से तबारक लॉज के कमरा नंबर-4 में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से केमिकल, हथियार और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में दर्ज एक मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल काफी दिनों से उसकी तलाश में थी। खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने रांची पुलिस और झारखंड एटीएस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। देर रात लॉज में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया गया और सुबह औपचारिक गिरफ्तारी की गई।

फिलहाल अशहर दानिश को रिमांड पर दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसियां उसके नेटवर्क, संपर्क और आतंकी गतिविधियों से जुड़े सुराग खंगाल रही हैं।

गिरफ्तारी के बाद रांची समेत पूरे झारखंड में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस ने लॉज के अन्य कमरों की भी तलाशी ली है और आसपास लगे CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है।

सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ से कई अहम खुलासे हो सकते हैं, जिससे आईएसआईएस की गतिविधियों और स्थानीय संपर्कों का पता लगाया जा सकेगा।

Related Posts