टुंटाकटा में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन, जिहर सारना झारखंड सीनियर वर्ग की विजेता

कुमारडुंगी: कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत टुंटाकटा में T.R.N. पाठ पूजा समिति द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार देर शाम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने बतौर मुख्य अतिथि रूप में किया।
सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में जिहर सारना झारखंड टीम ने रोमांचक पैनल्टी शूटआउट में नेहरू चौक कुमारडुंगी टीम को एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹15,000 की नगद राशि और ट्रॉफी पूर्व मंत्री श्री गागराई के हाथों प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ₹10,000 का पुरस्कार बाईहातु पंचायत की मुखिया संजू कोडांकेल द्वारा दिया गया।
जूनियर वर्ग में कवाली राँची टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता टीम को एक खस्सी और ₹5,500 का नकद पुरस्कार दिया गया, वहीं उपविजेता सुपरस्टार बारुसाई को एक खस्सी और ₹3,500 की राशि दी गई। संतावना पुरस्कार के रूप में बिंदिया रानी एफ.सी. और जानताड़ा पूजा समिति खंडकोरी को एक-एक खस्सी और ₹1,000 प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, परिश्रम और भाईचारे का प्रतीक है। युवाओं को खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें पूर्व मंत्री ने भाग लिया। उन्होंने क्षेत्र की सुख-शांति, अच्छी फसल और लोगों की निरोगता की कामना की।
मौके पर कुमारडुंगी मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय सिंह पिंगुवा, मंडल महामंत्री विनय दास, महामंत्री दामुराम पाठ पिंगुवा, भाजपा युवा नेता दीपक पोद्दार, पूजा समिति अध्यक्ष सुखलाल गोप, उपाध्यक्ष गुलशन सिंकु, सचिन रामेश्वर सिंकु, सहसचिव मथुरा हेंब्रम, व्यवस्थापक गोपाल गोप, मुंडा सुखलाल सिंकु, सदस्य बाबूराम पिंगुवा, योगेश पिंगुवा, राजकिशोर, आनंद सिंकु, सुरेंद्र हेंब्रम समेत समिति के कई सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।
समारोह का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया।