युवा सम्मेलन में बोले एआईसीसी ऑब्जर्वर सज्जन सिंह वर्मा — “युवाओं को बनना होगा जनता की आवाज”

चाईबासा: कांग्रेस भवन चाईबासा में आयोजित युवा सम्मेलन के दौरान एआईसीसी ऑब्जर्वर सज्जन सिंह वर्मा ने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस मौके पर संगठन की मजबूती, चुनौतियां और युवाओं के राजनीतिक भविष्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा युवाओं को सही राजनीतिक दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि युवा ही संगठन की रीढ़ हैं, और ऐसे में युवाओं को आम जनता की समस्याओं को समझते हुए उनकी आवाज बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा समाज सेवा और संगठन निर्माण में लगानी चाहिए। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए वर्मा ने कहा कि देश में भाजपा सरकार युवाओं के सपनों को कुचल रही है, उनकी आवाज को दबाया जा रहा है और फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि इस तानाशाही सोच के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए और जब तक युवाओं को उनका हक और अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रखना होगा।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमूचू, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, युवा जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, महिला जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी, सेवादल जिला संगठक लक्ष्मण हांसदा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा राजू कायम, संदीप महतो, सन्नी रॉबर्ट अंथोनी, प्रतीक कुमार, राहुल दास, रूपेश पुरती, सुशील हेस्सा, सूरज तामसोय, त्रिलोक हेंबरोम, अनिश गोप, मिली बिरूवा, नूतन बिरूवा, विकास तामसोय और निखिल कच्छप समेत सैकड़ों युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।