बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव से मचा हड़कंप,फायर ब्रिग्रेड और ईएमडी की टीम मौके पर

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम 03 में आज गुरुवार को गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस की गंध तेजी से सीआरएम में फैली। शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पूरे एरिया को फिलहाल सील कर दिया। साथ ही पानी का छिड़काव किया गया है, ताकि गैस का असर खत्म किया जा सके। गनीमत रही कि मौका रहते ही सभी कर्मी वहां से भाग निकले, जिससे किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी कर्मी सुरक्षित हैं। घटना सुबह करीब 11 बजे की बतायी जा रही है।
घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम मौके पर पहुंची है। गैस रिसाव को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए वाल्व को बंद कर दिया गया। गैस रिसाव के ज्वाइंट आदि स्थानों पर जांच-पड़ताल की गयी। जांच में सामने आया कि सीआरएम 03 के एआरपी 3 में ड्रेन पोर्ट की पाइप में होल होने से गैस रिसाव हुआ।
बीएसएल संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल में आज गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे सीआरएम 03 के एसिड रेजनरेशन प्लांट-3 के ड्रेन पोर्ट के पाइप लाइन से मामूली रूप से गैस रिसाव की सूचना मिलने पर तुरंत इएमडी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ड्रेन पोर्ट के वाल्व को बंद कर दिया गया। इएमडी और सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने सम्बंधित स्थल का गहनता से निरीक्षण किया है।वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। कोई भी कामगार इससे हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित है।