Regional

एलोरा स्थित कैंटीन तथा भवन पर चला बुलडोजर

बोकारो:- बोकारो एयरपोर्ट विस्तारिकरण को लेकर बोकारो स्टील प्रबंधन रेस हो गया है।बुधवार इसी को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के सिक्योरिटी ने एलोरा स्थित कैंटीन तथा भवन पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कैंटीन को धाराशायी कर दिया गया। हलांकि यदि विधिवत डोजरिंग हुआ तो पांच दर्जन से अधिक लोगों के परिवार सड़क पर आ जायेंगे।

स्थानीय निवासियों की माने तो बीएसएल प्रबंधन ने 10 दिनों का समय खाली करने का दिया है। यदि निर्धारित अवधि में मकान खाली नहीं हुआ तो प्रबंधन डोजरिंग कर तोड़ देगा। वैसे स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले बिजली, पानी काटे जायेंगे इसके बाद डोजरिंग होगा ।

Related Posts