Regional

नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित

 

चाईबासा: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत नगर पालिका बंगला मध्य विद्यालय में गुरुवार को द्वितीय शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य विद्यालय में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहयोग बढ़ाना था।

बैठक की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठकों से न सिर्फ बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को बल मिलता है, बल्कि लर्निंग गैप को भी कम किया जा सकता है। साथ ही, बाल सुरक्षा अधिकारों की जानकारी और उनके संरक्षण की दिशा में भी अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

बैठक के दौरान सभी वर्ग शिक्षकों द्वारा बच्चों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन की समीक्षा की गई। प्रधानाध्यापक ने ‘निपुण भारत कार्यक्रम’ की सफलता में विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका और एफ.एल.एन. (Foundational Literacy and Numeracy) में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। साथ ही, ‘प्रोजेक्ट रेल’ के अंतर्गत ली जाने वाली परीक्षाओं एवं रिमेडियल क्लासेस के आयोजन पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, सदर प्रखंड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान एवं संकुल साधन सेवी नीलम सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Related Posts