ओझा-गुणी के आरोप मे अधेड़ की हत्या,जांच मे जुटी पुलिस

चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के डहु पंचायत अंतर्गत खूटीटोला गांव में ओझा-गुणी के आरोप मे एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। मृतक अधेड़ की पहचान गांव के के 42 वर्षीय धर्मदेव उरांव के रूप मे की गई। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दो दिनो पूर्व धर्मदेव उरांव का गांव के ही कुछ लोगो के साथ ओझा-गुणी को लेकर विवाद हुआ था,जिसके अगली रात उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गये। वहीं मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम को मामले की जांच के लिए खूंटी टोला भेजा। जहां पुलिस ने ग्रामीणों से पुछताछ कर जानकारी जुटाना चाहा। मामले को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि हत्या की जानकारी मिली है,जिसपर पुलिस की टीम जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मला संगीन होने के कारण कोई भी कुछ बताने से कतरा रहे हैं। हालांकि पुलिस की टीम फॉरेंसिक और टेक्निकल डिपार्टमेंट का सहारा लेकर मामले की छानबीन करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की टीम जल्द ही मामले की पड़ताल कर आरोपियों तक पहुंचेगी।