Crime

रायगढ़ में चार लोगों की हत्या, सुकमा में भाई ने भाई की ली जान

 

छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले में पांच दिनों से लापता परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के राजीव नगर ठुसेकेला गांव में घर के पीछे बाड़ी से उठ रही दुर्गंध पर ग्रामीणों ने संदेह जताया। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने गोबर के ढेर से चारों शव बरामद किए। मृतक पुरुष की पहचान बुधराम उरांव के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी और बच्चों की शिनाख्त अभी बाकी है। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और पुलिस हत्या के कारणों की तहकीकात कर रही है।

इसी बीच, सूबे के सुकमा जिले में एक और दर्दनाक घटना घटी। छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में महज बांस की लकड़ी को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने धारदार हथियार से बड़े भाई की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सोमा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी सुकालू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना दिया है।

Related Posts