Regional

वितरण से पहले ही बर्बाद हो गई सैंकड़ो मेडिकेटेड मच्छरदानी सदर अस्पताल परिसर में फेंक दिए गए सैकड़ो मेडिकेटेड मच्छरदानी

 

लोहरदगा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। अस्पताल में इलाजरत मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई मेडिकेटेड मच्छरदानियों का अबतक वितरण ही नहीं हुआ, और सफाई के क्रम में जब इन्हें गोदाम व स्टोर रूम से बाहर निकाला गया तो कई मच्छरदानियां पहले से ही खराब हालत में पाई गईं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी और जिम्मेदारी और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़ा होता। मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों द्वारा मच्छरदानी की मांग की जाती है तो उन्हें टाल दिया जाता है। वहीं, सच्चाई यह है कि सैकड़ों मच्छरदानियां वर्षों से पैक ही रह गईं और अब खराब हो चुकी हैं।

मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छरजनित बीमारियों के खतरे वाले मौसम में मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध न कराना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण है। विशेषज्ञों का कहना है कि मेडिकेटेड मच्छरदानी मरीजों को संक्रमण से बचाने में कारगर होती है, लेकिन समय पर उपयोग न करने से अब लाखों रुपये की योजना पर पानी फिर गया है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से कड़ी कार्रवाई और जवाबदेही तय करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इनका वितरण हुआ होता, तो मरीजों को राहत मिलती और सरकारी संसाधनों का सही इस्तेमाल होता।

Related Posts