Regional

अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

 

चाईबासा: अग्रसेन जयंती समारोह के पूर्व आयोजनों की श्रृंखला में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच और चाईबासा जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय टाउन क्लब में संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं और विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन को सफल बनाने में मंच और शाखा के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष आशीष चौधरी, अध्यक्षा चंदा अग्रवाल, सचिव बसंत खंडेलवाल, सचिव रिंकी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक पुरषोत्तम सर्राफ एवं ईशान चौबे का विशेष योगदान रहा।

गौरतलब है कि अग्रसेन जयंती समारोह 22 सितंबर को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Related Posts