अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक सम्पन्न, 14 सितंबर को प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी पर हुआ मंथन

चाईबासा: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पश्चिम सिंहभूम की एक अहम बैठक नेहा रानी खत्री के आवासीय कार्यालय में आज शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल हेंब्रम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव क्रांति उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में विमल हेंब्रम ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत एवं परिचय कराया। साथ ही बीते दिनों आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
मुख्य अतिथि शिव क्रांति ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का गठन संघ के उद्देश्य के अनुरूप हुआ था, और आज यह संगठन देशभर में जनजागरण का माध्यम बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राहक हर नागरिक है और उनकी समस्याओं का समाधान संगठन के माध्यम से ही संभव है।
बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी 14 सितंबर को जमशेदपुर के तुलसी भवन में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य संगठन विस्तार के साथ-साथ ग्राहकों के हक और अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना भी है।
बैठक का संचालन नेहा रानी खत्री ने किया। बैठक में विभाग संगठन मंत्री बी. प्रभु चंद्र मोहन, शिव प्रताप कटिहार, आकाश कुमार, अमित नाग, अभिषेक खत्री, रीता शर्मा, रानी महतो, संगीता सिंह, अनीता विश्वकर्मा और अजीत रानी समेत कई सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।