दारू थाना क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में सामान बरामद

हजारीबाग : राज्य सरकार की नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में हजारीबाग उत्पाद विभाग ने दारू थाना क्षेत्र के झुमरा श्मशान घाट के पास एक बंद मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
छापेमारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में शराब बनाने का सामान जब्त किया। मौके से लेबल, ढक्कन, स्टीकर, रैपर और खाली बोतलों के अलावा तैयार की गई रंगीन शराब और बोतलबंद शराब भी मिली है।
यह कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति के नेतृत्व में की गई। छापेमारी में अन्य उत्पाद कर्मी और गृहरक्षक भी शामिल थे। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। विभाग ने बताया कि बरामद सामान को जब्त कर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।