धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा के जीर्णोद्धार की मांग उठी

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा सुफलसाई चौक स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा इन दिनों जर्जर अवस्था में है और आंशिक रूप से खंडित भी हो चुकी है। प्रतिमा स्थल का भी उचित रखरखाव नहीं होने से सौंदर्य प्रभावित हो रहा है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने शुक्रवार को प. सिंहभूम के उप-विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा को पत्र सौंपा।
त्रिशानु राय ने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन से प्रतिमा के जीर्णोद्धार और स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इससे पहले प्रतिमा और स्थल को मरम्मत की सख्त जरूरत है, ताकि लोग उनके बलिदान, त्याग और वीरता को स्मरण कर सकें।
उप-विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।