Regional

ग्रामीणों को बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन

 

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के चयनित 19 पंचायतों में शुक्रवार को 10वां वित्तीय समावेशन शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं तथा सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित करना है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति अथवा परिवार इन सुविधाओं से वंचित न रहे।

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 01 जुलाई 2025 से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष बैंकिंग शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। अब तक कुल 193 पंचायतों में ऐसे शिविर लगाए जा चुके हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों को बैंक खातों की जानकारी के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाती है तथा मौके पर ही आवेदन और पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को जोड़ा गया। साथ ही बैंक खातों की पुनः केवाईसी, निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई।

जिले में अब तक इस अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री जनधन खाते के लिए 11206 आवेदन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 14198, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 32979, अटल पेंशन योजना में 3981 और पुनः केवाईसी के लिए 50610 आवेदन दर्ज किए गए हैं।

इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं से जोड़ना प्राथमिकता है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित न रहे।

Related Posts