हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में वकील–पुलिस आमने-सामने, केस आईओ की पिटाई से तनाव, अधिवक्ता बोले- नहीं मिली न्याय तो करेंगे पेनडाउन

*हजारीबाग:व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग परिसर में अधिवक्ता और पुलिस के बीच कहां सुनी हो गई. आलम यह रहा की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल कोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया. जहां अधिवक्ताओं ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे तो पुलिस भी अपना पक्ष रखा. कई बार अधिवक्ता धरना में भी बैठ गए फिर बाद में अधिवक्ताओं के बीच वार्ता हुई तो धरना से उठ भी गए .
दरअसलपुरा मामला यह है कि मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया था जिनके ऊपर फर्जी एसीबी पदाधिकारी बनकर वसूली करने का आरोप लगा था. इसमें एक अधिवक्ता भी शामिल थे. जिनका नाम महेश पासवान है. जैसे ही महेश पासवान को केस आईओ कटकमसांडी थाना मैं पदस्थापित मनोज कुजूर को लेकर आई तो अधिवक्ताओं ने पिटाई कर दी.
इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कस्टडी में रहते हुए पुलिस ने वकील के साथ मारपीट की थी. इस घटना के विरोध में वकीलों ने केस आईओ को निशाना बनाया.अधिवक्ताओं ने मांग की है कि पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, अन्यथा वे पेन डाउन हड़ताल करेंगे.
कोर्ट परिसर में वकीलों का आक्रोश में नारेबाजी करते रहे .स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हजारीबाग एएसपी अमित कुमार और पेलवल आंचल इंस्पेक्टर शाहिद रजा समेत कई वरीय पदाधिकारी मौके पर डटे रहे. न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.बार काउंसिल के अध्यक्ष और सचिव भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अधिवक्ताओं को समझाया और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर अधिवक्ता एक मत होकर एकजुट होंगे.