जमीन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के विरोध में अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया सरकारी नियम अनुसार कार्य कर रही है रजिस्ट्री फ़ाइल करें कोई दिक्कत नहीं होगी :डॉ. कुमार ताराचंद (डीसी )

लोहरदगा : लोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में जमीन रेजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण आम जनता की परेशानियों को देखते हुए अधिवक्ता संघ के प्रांगण में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने प्रेस मिडिया को बताया की अधिवक्ता सिर्फ न्यायालीय कार्य नहीं करते हैं बल्कि एक जिम्मेदार सजग नागरिक भी होते है और समाज की परेशानियों को देखते हुए समर्थन में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया | उन्होंने बताया की पूर्व में इन सारी समस्याओं निमित्त उपायुक्त लोहरदगा को ज्ञापन देकर स्टाम्प की किल्लत एवं अन्य माँग रखा गया था, उन्होंने कहा की रजिस्ट्रेशन कार्यालय द्वारा सरकार से निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर जमीन की रजिस्ट्रेशन की माँग पर आम जनता को हो रही परेशानियों को बताते हुए कहा की चेकलिस्ट के अनुसार दस्तावेज प्राप्त कराना आम जनता का चप्पल घिस जा रहा है, साथ ही शहरी क्षेत्र की जमीन का रसीद विगत 8वर्षो से लंबित है इससे समस्या खड़ी हो गयी है की रसीद नहीं होने के कारण न्यायालीय कार्य करने में हमलोग अभियुक्त का ज़मानत लेते है और रसीद नहीं होने के कारण जमानतदार नहीं मिलते हैं जिससे अभियुक्त को परेशानी होती है, उन्होंने कहा की अनुमंडल कार्यालय में कभी कोर्ट का कार्य नहीं होने के कारण, एल आर डी सी महोदया को दो तीन विभाग मिलने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे आम जनता का कार्य बाधित हो रहा है, इससे अराजकता फैलने की समस्या खड़ी होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, स्टाम्प की समस्या जस की तस बनी हुए है, चुंकि अब अधिवक्ता ही रजिस्ट्रेशन का कार्य देखते है दस्तावेज नवीस नहीं देखते है किसी की बेटी की शादी है, कर्ज का भुगतान है, या बीमारी हैं ऐसे हालत में ही लोग जमीन बेचना चाहते है लेकिन जमीन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से दिक्कत हो रही है, उत्तराधिकार अधिनियम के तहत पुत्र ही उत्तराधिकारी होता है अब खतियान में पिता दादा का नाम है तो अपना नाम से खतियान कहाँ से कैसे लाएगा जल्दी में ये भी बड़ी समस्या है अब रजिस्ट्रेशन मैनुअल के अनुसार रजिस्ट्री होते ही अंचल कार्यालय को भेजा जाना चाहिए ताकि मोटेशन का कार्य जल्द से जल्द निपटारा हो सके लेकिन नहीं हो रहा है अब झारखण्ड में बोलचाल भाषा में दो तीन नाम रखते है बोलचाल वाला नाम लिखा गया तब भी दिक्कत सत्यापित के वावजूद परेशानी इसके लिए पदाधिकारी को स्पेशल रख कर निदान कराना चाहिए लेकिन आम जनता परेशान रहेगी तब अधिवक्ता संघ अपने दायित्वों के तहत आम जनता की लड़ाई सड़क से न्यायालय तक लड़ेगी | इस अवसर पर लाल धर्मेंद्र नाथ शहदेव, पवन कुमार, प्रवीण भारती, इमाम नूरानी, रमेश गोयल, अभिषेक कुमार, अनुज साहू, रागिब शबा, अनिल पांडेय, आशीष कुमार, आनंद कुमार, राधा शर्मा, जमील अख्तर, खालिद युसूफ आदि उपस्थित थे |
इस अवसर पर उपस्थित आम जनता ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जिनमे आजसू के केंद्रीय सचिव रामलखन प्रसाद ने कहा की लोग बीमार है अच्छी इलाज निमित्त जमीन बेचना चाहते है लेकिन जमीन रजिस्ट्री नहीं होने पर दिक्कत हो रही है, चुंकि जब तक जमीन रजिस्ट्री नहीं होगा तब तक भुगतान नहीं होगा यही दिक्कत है |
वहीँ सामाजिक कार्यकर्त्ता रमेश साहू ने कहा की 40दिनों से रजिस्ट्रेशन बंद है ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहर में जमीन लेना चाहते हैं लेकिन पैसा लेकर आते है जमीन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से पैसा वापस लेकर जाने में लूटपाट की सम्भावना बनी है प्रशासन से आग्रह है की जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन सुरु कराये
वहीँ उर्मिला उरांव ने कही की नगर क्षेत्र में एल पी सी के लिए 5000₹ लगता है और जल्दी लेना है तो 10हजार दीजिए ये सीधे सीधे लूट है भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है अंचल कार्यालयों में सुधार की आवस्यकता है |
वहीँ किशोर उरांव ने कहा की एल पी सी, परमिसन की गहन जाँच की आवस्यकता है कही पारदर्शिता नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी एल पी सी मांगना न्यायोचित नहीं है |
वहीँ तबरेज खान चरहु निवासी ने कहा की मै अपनी जमीन के बाबत विगत 10से 15वर्षो से परेशान है एल आर डीसी से लेकर अंचल कार्यालय में जमीन सम्बन्ध भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है |
वहीँ उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद से वार्ता करने पर उन्होंने कहा की जो झारखण्ड सरकार का गाइड लाइन है उसी के अनुरूप रजिस्ट्रेशन कार्यालय कार्य कर रहा है कोई मुझे रजिस्ट्रेशन निमित्त फ़ाइल करें यदि कहीं दिक्कत होंगी तो मै निदान करायूँगा केवल उपर ही उपर हवा फैलाया जा रहा है मैंने अधिवक्ता संघ से भी कहा था की आप लोग एल पी सी या अन्य कार्य निमित्त ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराइये यदि 15दिनों तक कार्य सम्पादित नहीं होगा तब स्वतः मान्य माना जायेगा केवल दिक्कत है दिक्कत है बोलने से कैसे होगा आप जमीन रजिस्ट्रेशन की फ़ाइल कीजिए कही कोई दिक्कत या भ्रष्टाचार की बात करें मुझे संपर्क करें करवाई जरूर करूँगा |