अर्जुन मुण्डा ने इस्पात मंत्री से बीएसएल विस्तारीकरण पर की बात, कुमार अमित ने जताया आभार अर्जुन मुण्डा पहले भी बीएसएल के लिए रहे हैं तारणहार – कुमार अमित

बोकारो;- बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण को प्रारम्भ होने में हो रहे विलंब को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा ने दिल्ली में केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाक़ात किया। अर्जुन मुण्डा ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री से इस परियोजना को झारखण्ड के विकास के लिए अहम बताते हुए विस्तारीकरण में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु झारखण्ड सरकार के साथ भी बात करने के प्रति इस्पात मंत्री को आश्वस्त किया और इस्पात मंत्री को इस दिशा में शीघ्र पहल करने का सुझाव दिया। इस परियोजना को बोकारो में प्रारम्भ कराने के लिए आम लोगों से पोस्टकार्ड लिखवा कर हस्ताक्षर अभियान चला रहे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने अर्जुन मुण्डा को इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल करने पर बोकारो वासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।
कुमार अमित ने कहा कि अर्जुन मुण्डा पहले भी बोकारो स्टील प्लांट के लिए तारणहार रहे हैं । उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान हुए बीएसएल के आधुनिकीकरण को प्रारम्भ कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे सेल प्रबंधन और राज्य सरकार के हर पहलू से अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं और उनके इस महत्वपूर्ण और गम्भीर प्रयास से बीएसएल का विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण का कार्य प्रारंभ होना तय है।