बोकारो थर्मल बी प्लांट की चिमनी गिराने का कार्य शुरू

बेरमो।दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) के बोकारो थर्मल स्थित बंद पड़े बी प्लांट की चिमनी को गिराने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। 1992 में निर्मित इस बी प्लांट को अधिक खर्चीला होने के कारण दिसंबर 2020 में बंद कर दिया गया था।
शनिवार को बी प्लांट की दो नंबर चिमनी को गिराने का प्रयास किया गया। पहले प्रयास में यह आधा ही गिरा, जिसके बाद पुनः प्रयास में इसे पूरी तरह ध्वस्त करने में सफलता मिली। इस कार्य के दौरान कंपनी ने केवल एक पोकलेन ऑपरेटर की मदद से काम करवाया, जिससे उसके जीवन को भी खतरा उत्पन्न हुआ।
बी प्लांट में तीन यूनिट (210+210+210 मेगावाट) लगाए गए थे, जिनसे कुल 630 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था। लेकिन अधिक खर्च और तकनीकी दिक्कतों की वजह से डीवीसी प्रबंधन ने इस प्लांट को चार साल पहले स्थायी रूप से बंद कर दिया। इसके बाद डिस्मेंटलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।
हैदराबाद की राधा स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को 290 करोड़ रुपये की निविदा पर पूरे प्लांट के डिस्मेंटलिंग का कार्य सौंपा गया है। अब इस कार्य के अंतिम चरण में तीनों चिमनियों को भी गिराया जा रहा है। शुक्रवार को दो नंबर की चिमनी गिराने में सफलता के साथ प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।
वर्तमान में बोकारो थर्मल के ए प्लांट में 500 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है और यहीं से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।