गोइलकेरा में महिला समूहों को मिला ट्रैक्टर और छोटा हाथी

गोइलकेरा: पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तहत आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत दो महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए ट्रैक्टर और छोटा यात्री वाहन (छोटा हाथी) प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने गोटाम्बा की ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह को छोटा हाथी और कोनैना की सर्ना महिला स्वयं सहायता समूह को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। योजना के अंतर्गत समूहों को 50% सब्सिडी पर यह सुविधा दी गई है ताकि महिलाएं अपने स्तर पर स्वरोजगार शुरू कर सकें।
इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा जब महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ती हैं तो न केवल उनका जीवन सुधरता है, बल्कि पूरा समाज मजबूत होता है।
विधायक ने समूहों की महिलाओं को आपसी समन्वय से वाहन संचालन करने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि आगे भी स्वरोजगार से संबंधित किसी भी जरूरत पर वे सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
महिला समूहों की सदस्यों ने भी विधायक को भरोसा दिलाया कि वे वैध और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से वाहनों का संचालन करेंगी, जिससे गांव के अन्य लोगों को भी फायदा पहुंच सके।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, जेएसएलपीएस के बीपीएम मुमताज आलम, विवेक अनुज मुंडा, रासबिहारी, गीता गागराई, मंजू कायम, रासमनी हस्सा सहित बड़ी संख्या में महिला समूहों की सदस्याएं मौजूद थीं।
कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला और महिलाओं में स्वरोजगार के प्रति नया जोश और आत्मविश्वास नजर आया।