जगन्नाथपुर अस्पताल कैंपस में जले दवाओं के कार्टन, उठे सवाल – चिकित्सा प्रभारी ने दी सफाई

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को दवाओं के कई अधजले कार्टन मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला मुख्यालय चाईबासा से भेजी गई दवाएं लंबे समय तक गोदाम में रखी-रखी एक्सपायर हो गईं और मामले को दबाने के लिए उन्हें जला दिया गया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. जयंतो कुमार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केवल खाली कार्टन जलाए गए हैं, दवाओं को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
अस्पताल के दौरे के दौरान देखा गया कि परिसर में 10 से अधिक कार्टन जले पड़े थे, जिनमें से कई अधजले थे और उन पर सील भी लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इनमें दवाएं भी शामिल थीं, जिनकी बड़ी संख्या एक्सपायर हो चुकी थी। इस घटना से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर दवाएं समय पर मरीजों तक क्यों नहीं पहुंच पातीं और क्यों उन्हें एक्सपायर होने तक गोदाम में पड़ा रहने दिया जाता है। वहीं, स्वास्थ्य प्रभारी का कहना है कि मामले को तूल न दिया जाए क्योंकि यह केवल खाली पैकेजिंग सामग्री थी।अब यह पूरा मामला जांच का विषय है।