Regional

कारगिल शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

 

चाईबासा: कारगिल युद्ध में शहीद हुए राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि पर शनिवार को उरांव समाज रक्तदान समूह के तत्वावधान में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन आज शनिवार को किया गया। यह शिविर सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 52 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

शिविर का उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन सुशांतो कुमार माझी और शिवचरण हांसदा द्वारा शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन और जिप सदस्य राजश्री सवैया भी उपस्थित रहीं।

रक्तदान शिविर से पूर्व पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित होकर उन्हें नमन करने पहुंचे। विदित हो कि शहीद राम भगवान केरकेट्टा 13 सितम्बर 1999 को कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, डीएसपी बहामन टूटी, उद्योगपति व समाजसेवी मुकुंद रूंगटा और सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार भी उपस्थित हुए और शिविर का निरीक्षण किया।

एसपी राकेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि “रक्त का कोई विकल्प नहीं है, और एक यूनिट रक्त किसी ज़िंदगी को बचा सकता है। उरांव समाज रक्तदान समूह का यह प्रयास सराहनीय है।”

उनके आह्वान पर पुलिस विभाग के 5 जवानों और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 5 जवानों ने भी रक्तदान में भाग लिया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समाज के कई सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही, जिनमें प्रमुख रूप से लालू कुजूर, ब्लडमैन संचू तिर्की, सहदेव किस्पोट्टा, अनिल लकड़ा, बाबूलाल बरहा, जवाहर लाल बंकिरा, त्रिशानू रॉय, प्रताप कटियार, अर्जुन बानरा आदि शामिल रहे।

शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उरांव समाज ने प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 

इस पहल को शहीद की स्मृति में एक मानवीय और प्रेरणादायी प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Related Posts