कैरो में हाथी का आतंक, युवक इरफ़ान अंसारी को पटक कर मार डाला

लोहरदगा : जिला के कैरो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज जंगल में एक युवक को हाथी ने पटक कर मार डाला घायल युवक को आनन फानन में मौजूदा ग्रामीण के मदद से कैरो सीएचसी लाया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया युवक की पहचान कैरो नवाटोली निवासी याकूब अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र इरफान अंसारी के रूप में हुआ है मौजूदा लोगों के मुताबिक क्षेत्र के गोपाल गंज जंगल में करीब चार दिनों से 18 हाथियों का झुंड डेरा जमाया हुआ है जो दिनभर जंगल में रहता है और शाम 4 बजे आस पास खेत में लगे फसल को बर्बाद करता है। ग्रामीणों ने बताया कि इरफान अपने घर से जंगल की ओर कुछ काम से गया हुआ था तभी हाथियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया हादसा इतना दर्दनाक और खौफनाक था कि हाथी की बताने के मुताबिक सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचल डाला जिसके बाद मौके पर ही इरफान अंसारी की मौत हो गया वही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है|
इस सम्बन्ध में वन क्षेत्र पदाधिकारी अभिषेक कुमार से दूरभाष से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की जंगल में जंगली हाथी या जंगली जानवर ही रहने का घर होता है अब वहां देखने जाना मुसीबत मोल लेना हुआ तो भी सरकार की ओर से 25 हजार मुवावजा नगद परिवार को दिया गया है विभाग से और आम नागरिकों से अपील है की जंगल में जंगली जानवरो का घर होता है आप उधर जंगल में न जाएँ जान जोखिम हो सकता है आप फारेस्ट विभाग को सुचना दीजिए हमलोग उन्हें सुरक्षित भेजनें का कार्य करेंगे |