Crime

पलामू में नकली नंबर वाले ट्रेलर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

 

पलामू : जिले की छतरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नंबर प्लेट वाले एक ट्रेलर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि नवाबाजार की ओर से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर एक ट्रेलर में अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नागालैंड नंबर (NL01L6869) के वाहन को पकड़ लिया। जब चालक से पूछताछ की गई तो उसने ट्रेलर में पुट्टी लोड होने की बात कही, लेकिन संदेह होने पर वाहन को थाना लाकर जांच की गई।

जांच के दौरान ट्रेलर से विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद हुई। सत्यापन में यह भी सामने आया कि वाहन का पंजीयन और चेसिस नंबर अलग-अलग पाए गए। चालक और वाहन मालिक शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने छतरपुर थाना कांड संख्या-184/25 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन और शराब को जप्त कर लिया।

गिरफ्तार चालक की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के ताउडू थाना क्षेत्र के ग्राम बेरी निवासी 25 वर्षीय रिजवान, पिता इस्राईल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। बरामद शराब में बडवाइजर मैग्नम स्ट्रॉन्ग बीयर, रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंजर और रॉयल कैरेज ब्रांड की हजारों बोतलें शामिल हैं।

छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे अवैध शराब कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस विभाग इसे शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी उपलब्धि मान रहा है।

Related Posts