शहीद राम भगवान केरकेट्टा की 27वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

चाईबासा: कारगिल युद्ध के वीर शहीद और कुम्हार टोली निवासी राम भगवान केरकेट्टा की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आदिवासी उरांव समाज संघ के तत्वाधान में चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद की प्रतिमा स्थल पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने कहा, हमारे समुदाय के लिए यह गर्व की बात है कि शहीद राम भगवान केरकेट्टा ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी। यह हमारे लिए दुख की बात है कि आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
श्रद्धांजलि सभा में शहीद की पुत्रियां सुनीता केरकेट्टा और गायत्री केरकेट्टा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, पापा पर हमें गर्व है। वे एक सच्चे देशभक्त थे। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, लेकिन उनका बलिदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में उनके बड़े भाई प्रकाश केरकेट्टा उसी स्थान पर तैनात हैं, जहां उनके पिता ड्यूटी पर थे।
कार्यक्रम में आदिवासी उरांव समाज की महिला समिति सहित सैकड़ों की संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शहीद को नमन करते हुए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया।