सरायकेला-खरसावां में अपराध की योजना बना रहे दो युवक गिरफ्तार, कट्टा-गोली और बाइक बरामद

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए युवकों के पास से देशी कट्टा, चार गोली, एंड्रॉयड मोबाइल और एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई और जैसे ही टीम प्लस-2 हाई स्कूल, खरसावां के पास पहुंची, बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त राजकिशोर प्रमाणिक उर्फ द्वारपाल के पास से देशी कट्टा, चार गोली, ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल, एक गमछा और रॉयल एनफील्ड 350 मोटरसाइकिल बरामद की गई।
एसपी लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकिशोर प्रमाणिक का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पहले भी खरसावां थाना कांड संख्या-47/18 के तहत धारा 399/402/414 भादवि में मामला दर्ज है। वहीं, उसके साथ मौजूद एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, पुअनि प्रकाश कुमार, सअनि आनंद कुमार, सअनि नागेश्वर सिंह मुंडा और रिजर्व गार्ड खरसावां के जवान शामिल थे।