सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में केडिया-कावंटिया टीम की क्लीन स्विप

जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। इस चुनाव में केडिया-कावंटिया टीम ने शानदार जीत दर्ज की और लगभग सभी पदों पर कब्जा जमाया।
टीम के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मानव केडिया पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। वहीं वाइस प्रेसिडेंट ट्रेड एंड कॉमर्स में अनिल मोदी, वाइस प्रेसिडेंट टैक्सेशन और फाइनेंस में राजीव अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट पब्लिक रिलेशन और वेलफेयर में अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, मानद सचिव इंडस्ट्री में बिनोद शर्मा, मानद सचिव अंशुल रिंगसिया और मानद कोषाध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार अग्रवाल (रिंगसिया) भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। कुल 11 पदों में से 7 पदों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका था।
शनिवार को हुए चुनाव में महासचिव का एक, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज का एक, सचिव पीआरडब्ल्यू का एक और सचिव ट्रेड का एक पद के लिए मतदान हुआ। 30 कार्यसमिति सदस्यों के लिए कुल 42 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 30 लोग जीतकर आये और अधिकांश केडिया-कावंटिया टीम से ही थे। कुल 2059 मतदाताओं में से 1725 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 1125 लोगों ने ऑनलाइन मतदान किया। वहीं, जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर भवन में कंप्यूटर माध्यम से मतदान कराया गया, जिसमें 948 में से 600 लोगों ने हिस्सा लिया।
मतदान और मतगणना की प्रक्रिया चार चुनाव अधिकारियों – आरके झुनझुनवाला, अधिवक्ता पीएस सेन, अधिवक्ता एसएन खंडेलवाल, अधिवक्ता राजेश मित्तल और दो स्कूरटनाइज़र पीएन शंगारी एवं शीतल स्वाईं – के निर्देशन में संपन्न हुई।
महासचिव के पद पर पुनित कावंटिया ने 1271 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना को 433 वोट ही मिले। उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पद पर हर्ष अग्रवाल (बाकरेवाल) 1218 वोट पाकर विजयी हुए। मानद सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स में भरत मकानी 1136 वोट के साथ जीत हासिल की। मानद सचिव पब्लिक रिलेशन एंड वेलफेयर में सुरेश शर्मा लिप्पू 1344 वोट के साथ विजेता बने।
30 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुए चुनाव में भी केडिया-कावंटिया टीम का दबदबा रहा। अश्विनी कुमार अग्रवाल 1278, विष्णु कुमार गोयल 1277 और पियुष गोयल 1275 वोट पाकर विजयी हुए। इसके अलावा, टीम के अधिकांश उम्मीदवार हजारों वोटों से जीत हासिल करने में सफल रहे, जबकि टीम संकल्प का कोई भी उम्मीदवार सैकड़ा पार नहीं कर पाया।
इस तरह, केडिया-कावंटिया टीम ने सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में पूर्ण प्रभुत्व स्थापित करते हुए क्लीन स्विप की है।