वास्तु विहार के पास दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग, पुलिस की देरी से कार्रवाई पर उठे सवाल

जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के पास शनिवार सुबह करीब 6:40 बजे अपराधियों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले । मोहरदा जानकी कॉलोनी निवासी लाल बिहारी प्रसाद जब दूध लेने निकले, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका सोने का चैन झपट लिया और तेज रफ्तार से फरार हो गए।
घटना की जानकारी पीड़ित ने तुरंत थाने को दी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दोपहर 12 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी। देर से प्रतिक्रिया और गश्ती व्यवस्था पर लापरवाही से नाराज क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।इधर, बदमाशों की तस्वीरें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।