सड़क हादसे में आरपीएफ एएसआई गंभीर रूप से घायल, टाटा मेन अस्पताल में चल रहा इलाज

सरायकेला।सरायकेला थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) धर्मेन्द्र कुमार सिंह उर्फ डीके गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके सिर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया, जहां देर रात करीब तीन बजे ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताते हुए अगले 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखने की सलाह दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह सीनी आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित हैं और रविवार रात लगभग नौ बजे अपने सहकर्मी अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार के साथ बाइक से टाटा लौट रहे थे। इसी दौरान सरायकेला थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़ी एक पिकअप वैन से उनकी बाइक जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन को टो करने वाली लोहे की हुक उनके सिर में जा धंसी और उनकी आंख भी क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में पीछे सवार प्रदीप कुमार पूरी तरह सुरक्षित रहे। घटना के बाद डीके को तुरंत टीएमएच लाया गया। देर रात तक अस्पताल में आरपीएफ के साथी अधिकारी और जवान मौजूद रहे और उनके स्वस्थ होने की कामना करते दिखे। मिलनसार स्वभाव के कारण डीके आरपीएफ में खासे लोकप्रिय माने जाते हैं।