अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोल्हान विभाग के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालय के मूलभूत सुविधा, देरी से चल रहे सत्र एवं रिजल्ट में गडबड़ी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी किया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोल्हान विभाग के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालय के मूलभूत सुविधा, देरी से चल रहे सत्र एवं रिजल्ट में गडबड़ी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी किया गया। इस दौरान अभाविप की मांग थी कि
1. विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक सत्र को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि विद्यार्थी समय पर अपनी डिग्री पूरी कर पाए .
2. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अधिकतर महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है, ना पीने का पानी ना साफ शौचालय और ना ही चलने को रास्ता इन सभी चीजों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए एवं सभी बुनियादी सुविधाएं छात्रों को मुहैया कराई जाए .
3. कॉलेज की शैक्षणिक स्थिति को देखते हुए जब तक सरकार द्वारा शिक्षक नियोजित नहीं कर लिए जाते विश्वविद्यालय स्तर से गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था की जाए जाए जिससे पठन-पाठन का कार्य बिना किसी रूकावट चलता रहे.
4. विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रहे हैं सभी वोकेशनल कोर्स के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.
5. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों के पुस्तकालय में नए पाठ्यक्रम की पुस्तक उपलब्ध कराई जाए.
6. विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ाने के लिए सभी महाविद्यालय में खेल की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए.
7. विद्यार्थियों के समस्याओं को सुलझाने के लिए विश्वविद्यालय वन स्टॉप सॉल्यूशन चालू करें
8. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में किसी भी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर ना हो.
9. सभी महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए और पिक टॉयलेट बनाया जाए.
10. जिन महाविद्यालय में छात्रावास नहीं है वहाँ छात्रावास बनाने के लिए प्रयास किया जाए और जिन महाविद्यालय में छात्रावास है उन छात्रावासों का अविलंभ निरीक्षण किया जाए। .
11. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय में प्रेक्टिकल सब्जेक्ट के लैब की व्यवस्था की जाए.
12. जिन महाविद्यालय के भवनों की स्थिति जर्जर है छात्रों और कर्मचारियों की जान जोखिम में ना डालकर अभिलंब दुरुस्त कराया जाए.
13. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की जाए.
14. शोध के विद्यार्थियों के लिए रिसर्च सेंटर एवं पुस्तक की व्यवस्था की जाए.
15. जिन महाविद्यालय में NCC और NSS नहीं है वहां उन्हें शुरू करने के लिए प्रयास किया जाए.
16. G.E PAPER के लिए आयोजित की जा रही विशेष परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को 10 दिनों के लिए पुणे बढ़ाया जाए ताकि सभी विद्यार्थी प्रपत्र भर पाए.
17. विद्यार्थियों को कैंपस तक लाने के लिए विश्वविद्यालय कुछ रचनात्मक कदम उठाए.
18. स्टूडेंट टीचर रिलेशनशिप कैसे ठीक हो इस पर भी विश्वविद्यालय को रचनात्मक कदम उठाने चाहिए.
19. सत्र 2023-27 सत्र के यूजी सेमेस्टर 2 की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाए.
20. विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के कर्मचारी एवं अधिकारियों का रवैया भी छात्रों के प्रति बहुत ठीक नहीं है इस पर भी विश्वविद्यालय को आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
*इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विभाग संयोजक अभिषेक तिवारी ने कहा* कि अभाविप छात्र हितों के लिए हमेशा से संघर्ष करती आ रही है और आगे भी करेगी विश्विद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है जो कभी बर्दाश्त नहीं होगी हमारी 20 सूत्री छात्र हित के माँगों को जल्द पूर्ण किया जाए अन्यथा अभाविप पुनः उग्र आंदोलन करने की बाध्य होगी जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगी । मौके पर सबिता पिंगुआ , शशि भुषण रजक, अभिषेक कुमार , नीरज निखिल , दुर्गा बोदरा , अविनाश कुम्हार सहित 500 से अधिक छात्र- छात्रा मौजुद थे ।