Crime

हाटगम्हरिया सड़क हादसा: *ट्रेलर-सवारी गाड़ी की टक्कर में 3 की मौत, दर्जनभर घायल,4 साल के बच्चे को भी लगी है गंभीर चोट*

 

हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईड़ा जंगल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। हाटगम्हरिया साप्ताहिक बाजार से लौट रही एक सवारी गाड़ी की ट्रेलर से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत रेफर करने के बाद राश्ते मे हुई।इस दौरान दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है—

• चन्द्रमोहन हेम्ब्रम (42 वर्ष) – चालक

• रामो हाईबुरू (30 वर्ष) – निवासी महालीबुरू

• कैरा सिंकु (28 वर्ष) – निवासी महालीबुरू

 

घटना में गोपाल सिंकु समेत कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर किया गया।

 

 

बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सवारी गाड़ी में बैठे यात्री हाटगम्हरिया के साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। इसी दौरान कुईड़ा जंगल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर सामने से आ गया और आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

इलाके में मातम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की। घटना के बाद मृतकों के गांव महालीबुरू और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है।

प्रशासन की कार्रवाई

हाटगम्हरिया थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। ट्रेलर और सवारी गाड़ी दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Related Posts