Crime

Breaking News:जमशेदपुर जीएसटी टीम ने 200 करोड़ के टैक्स घोटाले का किया खुलासा, बोकारो के व्यापारी प्रदीप कलबालिया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : झारखंड में जीएसटी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने बोकारो में 200 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले का खुलासा किया है। इस मामले में बोकारो के व्यापारी प्रदीप कलबालिया को चास क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान विभागीय टीम ने आरोपी के पास से 50 लाख रुपये नकद, कई फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, पेनड्राइव और फर्जी चालान बुक्स बरामद की हैं। इसके साथ ही आरोपी के सभी बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) पटना जोनल यूनिट के नेतृत्व में की गई। जांच में सामने आया कि प्रदीप कलबालिया फर्जी शेल कंपनियों के नेटवर्क के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दुरुपयोग कर रहा था।

आरोपी ने फर्जी बैंकिंग लेनदेन और काल्पनिक कंपनियों के जरिए करीब 200 करोड़ रुपये का कर घोटाला किया। गिरफ्तारी के बाद जीएसटी टीम आरोपी को लेकर जमशेदपुर पहुंची, जहां एमजीएम अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

इस कार्रवाई में जीएसटी डीजीजीआई जमशेदपुर टीम के अधिकारी सार्थक सक्सेना, अपर निदेशक राजेश रोशन टोप्पो, सहायक निदेशक रोशन कुमार मिश्र और अधीक्षक बब्लू सिंह समेत कई अधिकारी शामिल थे।

Related Posts