सेवाव्रती नील संघ क्लब की विजया सम्मेलनी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, तनुश्री बोस सम्मानित

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। कदमा स्थित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सेवाव्रती नील संघ क्लब ने विजया सम्मेलनी के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मिसेज इंडिया नेशनल ग्लैम प्राइड 2025 (प्रथम रनर-अप) बनीं कदमा निवासी तनुश्री बोस को कार्यक्रम की अतिथि सामाजिक व सांस्कृतिक कर्मी पूरबी घोष, क्लब के अध्यक्ष अमित माइती एवं महासचिव निशित गिरी, कोषाध्यक्ष सुबीर कुंडू सह महिला सदस्यों ने शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष अमित माइती ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में निशित गिरी ने माँ दुर्गा तुमि जगत जननी…’,
‘फाल्गुन पूर्णिमा राते चोलो पोलाए जाई…’ जैसे भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए। विजय बनर्जी ने ‘कोतो जे सागोर नदी’, ‘ऐ काश की हम होश में अब आने न पाए…’ जैसे गीतों से कार्यक्रम में रंग जमाया। अन्य कलाकारों में: संध्या बांगो ‘एक्टू बोसो चोले जिओना…’, लीना दत्ता ‘कालो जोले कुचला तोले…’, पी सी दास ‘कोथा होये चिलो तबु कथा होलो ना…’, कोरोबी सिन्हा ‘तुई केनो कादा दिली सादा कापोड़े…’, इनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय बनर्जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन टीटू दास द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में अमित माइती, निशित गिरी, टीटू दास, अंजन सरकार, विजय बनर्जी, विश्वजीत कुमार, सुबीर कुंडू, झूना, देबू, स्वपन, बबला, खोखोन, नारू, बाबू, दीपक जगन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन सांस्कृतिक सौहार्द और समुदाय के आपसी सहयोग का जीवंत उदाहरण रहा।