जुगसलाई में हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : जुगसलाई के मिल्लत नगर में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जुगसलाई के पार्वती घाट में रेलवे ब्रिज के पास से पकड़ा गया।
16 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9:15 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना क्षेत्र की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की और छापेमारी की।
टीम ने गरीब नवाज कॉलोनी स्थित खरकई नदी रेलवे ओवरब्रिज के पास एक संदिग्ध युवक को देखा। रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देसी पिस्टल बरामद की गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान मो० अरमान उर्फ राज (उम्र 25 वर्ष), पिता शेख लियाकत हुसैन, निवासी महतो पारा रोड, हबीब नगर, थाना-जुगसलाई, जिला-पूर्वी सिंहभूम के रूप में हुई है।
उसके खिलाफ पहले भी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है — जुगसलाई थाना कांड संख्या 40/23 जिसमें धारा 341, 323, 307, 34 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
वर्तमान में जुगसलाई थाना कांड संख्या 110/25, दिनांक 16/10/2025, धारा 25(1-बी)ए/26 आयुध अधिनियम 1959 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।