जमशेदपुर: साकची में युवक के साथ मारपीट के केस में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, SSP से लगाई गुहार

न्यूज़ लहर संवाददाता:
जमशेदपुर : साकची थाना कांड संख्या 163/2025 दिनांक 13 अक्टूबर 2025 के मामले में शिकायतकर्ता आसिफ के पिता इस्लाम गद्दी ने वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को पत्र दे कर नामजद और अज्ञात अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
इस्लाम गद्दी, जो बिष्टुपुर के रामदास भट्ठा निवासी हैं, ने अपने पत्र में बताया कि उनके बेटे आसिफ द्वारा दर्ज एफआईआर में D.C. Laung Saloon के मालिक एवं संचालक दिलीप चौधरी, मोहित अग्रवाल और धर्मा राव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
एफआईआर में B.N.S. की गैर-जमानती धाराएं 109(1), 115(2), 117(2), 126(2), 190(2), 190(3), 352 लगाई गई हैं। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि नामजद अभियुक्त साक्ष्यों को नष्ट कर सकते हैं और उनके बेटे या परिवार को जानमाल का नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उन्होंने SSP से अनुरोध किया है कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और अगर कोई आरोपी फरार है, तो B.N.S. की धारा 82 व 83 के तहत संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाए।
शिकायतकर्ता ने पत्र के साथ प्राथमिकी की छाया प्रति (FIR Copy) भी संलग्न की है।