Crime

जुगसलाई में आर्म्स पेडलर गिरफ्तार, तमंचे की कर रहा था बिक्री

न्यूज़ लहर संवाददाता

Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके से पुलिस ने गुरुवार को एक आर्म्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम अरमान उर्फ राज बताया गया है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। अरमान जुगसलाई के हबीब नगर, महतो पाड़ा रोड का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्वती घाट रोड पर रेलवे ब्रिज के नीचे एक युवक अवैध हथियारों की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही जुगसलाई थाने के दरोगा गौतम कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान बताया।

तलाशी के दौरान अरमान के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई, जिस पर पीतल का स्टार बना हुआ था और उस पर “मेड इन यूएसए” के साथ “ओन्ली फॉर सप्लाई” लिखा हुआ पाया गया। पुलिस के अनुसार, अरमान पिछले कई महीनों से अवैध हथियारों की बिक्री में शामिल था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह यह हथियार कहां से लाता था और किन लोगों को बेचता था।

गौरतलब है कि जमशेदपुर पुलिस इससे पहले भी कई आर्म्स पेडलरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस कार्रवाई से पुलिस को उम्मीद है कि अवैध हथियारों के नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।

Related Posts