आदित्य साहू का झामुमो सरकार पर हमला: पिछड़ा वर्ग से विश्वासघात कर रही “झारखंड सरकार” – भाजपा नेता का आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता
Jamshedpur : झारखंड भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे। साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार पर तीखा हमला बोला।
आदित्य साहू ने कहा कि राज्य की ठगबंधन सरकार ने पिछड़ा वर्ग के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। झारखंड की लगभग 50% आबादी पिछड़े वर्ग की है, लेकिन उनकी भावनाओं से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की नीति और नीयत में भारी अंतर है। चुनाव के समय झामुमो और कांग्रेस ने 27% आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इसे 14% तक सीमित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि सरकार वादे निभाने की नीयत नहीं रखती।
साहू ने आरोप लगाया कि पिछड़ों की अनदेखी नई नहीं है। न्यायालय के निर्देश पर ही ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूरी की गई, वरना पंचायत चुनाव बिना पिछड़ा आरक्षण के कराए गए होते। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया और मंडल कमीशन रिपोर्ट को वर्षों तक ठंडे बस्ते में रखा।
आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो स्वयं पिछड़ा समाज से हैं, ने ही भाजपा सरकार के माध्यम से पिछड़ों को सम्मान दिलाया। भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और केंद्र में कई मंत्री पिछड़ा वर्ग से आते हैं।
साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है — आदिवासी, दलित, पिछड़ा, सवर्ण, युवा, महिला, किसान और मजदूर सभी असंतुष्ट हैं। जनता अब इस जनविरोधी सरकार का चेहरा पहचान चुकी है।