आदित्यपुर टोल ब्रिज के समीप ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड यूनिट-3 के कंपनी गेट पर परिजनों और मजदूरों ने मृतक श्रमिक का रखकर शव धरना-प्रदर्शन शुरू किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।आदित्यपुर टोल ब्रिज के समीप स्थित ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड यूनिट-3 में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक मृतक श्रमिक का शव कंपनी गेट पर रखकर परिजनों और मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना मंगलवार सुबह की है, जब नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर लौट रहे श्रमिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।मृतक की पहचान शांतनु बेहरा के रूप में हुई है, जो मूलतः उड़ीसा के रहने वाले थे और वर्तमान में जुलुमटाड़ में निवास कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, शांतनु सुबह 6:00 बजे ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे, तभी केंदु गाछ के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह मृतक का शव लेकर परिजन कंपनी गेट पर पहुंचे और शव को गेट के सामने रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि इलाज में ढाई से तीन लाख रुपये का खर्च आया है और अब वे कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कंपनी के मजदूर भी एकजुट होकर परिजनों के समर्थन में बैठ गए हैं। समाचार लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा था, जिससे परिजनों और मजदूरों की वार्ता संभव नहीं हो पाई। इस घटना को लेकर मजदूरों में गहरा रोष व्याप्त है और वे कंपनी से तत्काल आर्थिक सहायता तथा मृतक के परिवार को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।