डीसी लाउंज सैलून में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज सैलून में 13 अक्टूबर की शाम हुई तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सैलून में लोहे के रॉड से तोड़फोड़ करने वाले आरोपी मुस्ताक गद्दी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सैलून के लाखों रुपये का नुकसान हुआ था।
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर की शाम बिष्टुपुर के डीसी लाउंज सैलून में अचानक एक व्यक्ति ने घुसकर लोहे के रॉड से पूरे सैलून को तोड़ डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बन गया।
सैलून के मालिक दिलीप कुमार ने अगले दिन, यानी 14 अक्टूबर को पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से यह संदेश जा रहा था कि व्यापारिक वर्ग अब सुरक्षित नहीं है, इसलिए वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी टीम गठित की गई। सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में तकनीकी जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान मुस्ताक गद्दी (37 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड भी बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके भांजे को सैलून मालिक के रिश्तेदार ने मारपीट की थी। इसी आक्रोश में उसने सैलून में तोड़फोड़ की।
दरअसल, 13 अक्टूबर को दो छात्रों के बीच ट्यूशन से निकलते समय मारपीट हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई और मामला बढ़ गया। दोनों पक्षों ने साकची और बिष्टुपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसका अनुसंधान जारी है।
एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा, “यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका था, इसलिए हमने प्राथमिकता देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।”