घाटशिला विधानसभा से JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने किया नामांकन, पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, BJP के बाबूलाल सोरेन ने भी भरा पर्चा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को घाटशिला सीट पर नामांकन प्रक्रिया जोर पकड़ती नजर आई। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे और समर्थकों में जोश भर दिया।
सोमेश सोरेन दोपहर करीब 2 बजे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके साथ मौजूद रहे और पूरे समय राजनीतिक माहौल गर्म नजर आया।
वहीं दूसरी ओर, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से बाबूलाल सोरेन ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ उनके पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद थे। इस मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि इस बार घाटशिला में भाजपा की जीत तय है और जनता झामुमो को विकास कार्यों में विफलता के लिए सबक सिखाएगी।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के साथ ही राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। दोनों दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं।