जमशेदपुर के कदमा में महिला के पर्स की छिनताई, टाटा स्टील कैंपस से तांबे की चोरी करते युवक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक महिला के साथ छिनताई की घटना सामने आई है। घटना 14 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, जब शास्त्री नगर स्थित एक क्लब के पास से बाइक सवार बदमाशों ने महिला का पर्स छीन लिया।
पीड़िता सोनी कुमारी, जो शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 वैष्णो देवी मंदिर के पास रहती हैं, ने बताया कि पर्स में नकद रुपए, जरूरी कागजात और मोबाइल फोन थे। महिला की शिकायत पर कदमा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने टाटा स्टील कैंपस एरिया से चोरी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान नीराम पिंगुआ (निवासी: कान्हो बस्ती, बर्मामाइंस) के रूप में हुई है। उसके पास से 20 किलोग्राम इंसुलेटेड कॉपर केबल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।