जमशेदपुर की स्मिकी सरकार को मलेशिया में योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के मास्टर ग्रुप में मिला दूसरा स्थान, झारखंड का नाम किया रोशन

जमशेदपुर : वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के तत्वावधान में द्वितीय एशिया पेसिफिक योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2025 का आयोजन मलेशिया स्थित कुआलालंपुर के होटल सनवे में संपन्न हुई। उक्त अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर तक किया गया था।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डब्ल्यू एफ एफ के वर्ल्ड प्रेसिडेंट ग्रेमी लैंसफ़ील्ड ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डब्ल्यू एफ एफ के इंडिया प्रेसिडेंट धीरज मोहन लाल, डब्ल्यू एफ एफ वाई एस आई के प्रेसिडेंट शिवम भदौरिया, डब्ल्यू एफ एफ वाई एस आई ओ डी ऋतु रावत, डब्ल्यू एफ एफ वाई एस इंडिया (भारत) के प्रेसिडेंट अंशु सरकार सहित कई देशों से आए हुए गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में झारखंड सहित पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए लौहनगरी से चार प्रतिभागियों ने पूरे हौसले के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सब जूनियर बालिका ग्रुप “ए” वर्ग से आराध्या चौधरी को पांचवा स्थान, ट्रेडिशनल बालक ग्रुप “ए” वर्ग में सिद्धार्थ सनन को चौथा स्थान, अनव्या आयशा को सब जूनियर ग्रुप “बी” बालिका वर्ग में तीसरा स्थान एवं श्रीमती स्मिकी सरकार को मास्टर ग्रुप “ए” में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इन सभी को देश के कई योग प्रेमियों ने बधाई दी। साथ ही वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) के अध्यक्ष अंशु सरकार ने विजेताओं को भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए मनोबल बढ़ाते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।