Law / Legal

आदित्यपुर में नगर निगम की छापेमारी, पाँच होटल लॉज पर जुर्माना

न्यूज़ लहर संवाददाता

आदित्यपुर।झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आदित्यपुर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा होटल और लॉजों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में साफ-सफाई, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर मेंटेनेंस और वैध ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई।

नगर निगम की उपायुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि कई होटल और लॉज निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। इस वजह से लगभग पाँच होटलों पर जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान यह देखा गया कि कई होटलों में साफ-सफाई की स्थिति खराब थी.फायर सेफ्टी के उपकरण मौजूद नहीं थे.रजिस्टर का समुचित रख-रखाव नहीं थे।ट्रेड लाइसेंस अद्यतन नहीं थे.सीसीटीवी कैमरे या तो नहीं लगे थे या काम नहीं कर रहे थे.नगर निगम द्वारा यह अभियान 15 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान जो भी होटल और लॉज नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Related Posts