कदमा में 20 लाख की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, SIT टीम ने 5 अपराधियों को हथियार और लूट के सामान सहित किया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कदमा के रामनगर निवासी दीपराज सिंह ने थाना में सूचना दी थी कि 09 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे 7-8 अज्ञात हथियारबंद लोग उनके घर में घुस आए और परिवार को बंधक बनाकर लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के जेवर और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।
इस संबंध में कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया, जिसने पेशेवर तरीके से जांच कर इस कांड का सफल उद्भेदन किया।
SIT टीम ने इस मामले में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है —
1. मो० सद्दाम, पिता-मो० इरशाद, पता-गरीब नवाज़ कॉलोनी, थाना-जुगसलाई
2. फहीम आलम, पिता-मो० सलीम आलम, पता-महतो पाड़ा रोड, मिल्लतनगर, थाना-जुगसलाई
3. कृष्णा लोहार उर्फ पाड़ी**, पिता-हरखू लोहार, पता-बिरसानगर जोन न०-06, थाना-बिरसानगर
4. सयोराज सिंह उर्फ जस्से पाजी उर्फ शशि कुंद्रा, पिता-स्व० रविश सिंह, पता-आदित्यपुर रोड न०-01, जनता फ्लैट, थाना-आदित्यपुर, जिला-सराइकेला खरसावां
5. कुनाल सिंह मुंडा, पिता-स्व० सोनाराम नाग, पता-बिरसानगर जोन न०-03, थाना-बिरसानगर, जिला-पूर्वी सिंहभूम
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने निम्नलिखित सामान जब्त किए हैं —
* एक देसी पिस्तौल एवं दो जिंदा गोली
* एक सोने का ब्रासलेट (15 ग्राम)
* एक टटाइटन कंपनी की घड़ी
* एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की SUZUKI Access स्कूटी
* एक CNG ऑटो (JH05DY8309)
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों का पहले से हत्या, चोरी और गृहभेदन जैसे गंभीर अपराधों में आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।