बागबेड़ा में छत के रास्ते घर में घुसे चोर, तीन लाख के जेवर और मोबाइल चोरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश पूजा मैदान रोड नंबर-2 स्थित ब्लॉक नंबर 66/2/1 में रविवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। गौरव कुमार सिन्हा के घर में चोरों ने छत के रास्ते घुसकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।
गौरतलब है कि चोरों ने रसोईघर से होकर मुख्य कमरे तक पहुंचते हुए अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे कीमती सामान निकाल लिए। चोरी गए सामान में सोने का मांगटीका, झुमका, चांदी की पायल, चार बिछिया, एक एप्पल मोबाइल फोन, हेडफोन और ₹1500 नकद शामिल हैं।
घटना के समय परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। गौरव की बहन की नींद खुलने पर उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और अलमारी के ताले टूटे हुए हैं। जब परिवार के सदस्य उठे, तो घर का सामान बिखरा मिला और ऊपर के फ्लोर पर दस्तावेज अस्त-व्यस्त पड़े थे।
सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। वहीं, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर और समाजसेवी मुदिता सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पुलिस से इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले बागबेड़ा पंचायत भवन में भी चोरी हुई थी, लेकिन उसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।