घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 : पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था, कर्मचारियों के लिए जारी हुई तिथि व केंद्रों की जानकारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 (Ghatsila Assembly By-Election 2025) के तहत प्रशासन ने मतदान में तैनात कर्मियों और आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट वोटिंग (Postal Ballot Voting) की सुविधा प्रदान की है। उपायुक्त (DC) कर्ण सत्यार्थी ने रविवार शाम 4:00 बजे इस संबंध में आदेश जारी किया।
डीसी के आदेश के अनुसार, मतदान कर्मियों, रिजर्व कर्मियों, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस बल, कोषांग कर्मी-अधिकारी, ड्राइवर, कंडक्टर और वीडियो ग्राफर आदि के लिए सिदगोड़ा स्थित विमेंस यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल रूम नंबर 101 को मतदान केंद्र बनाया गया है।
यहां संबंधित कर्मी 30 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 3 नवंबर, 4 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने वोट डाल सकेंगे।
वहीं, आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों के लिए उसी भवन के रूम नंबर 102 में मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां कर्मचारी 5 नवंबर और 7 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कर सकेंगे।
इसके अलावा, आरओ सेल में कार्यरत अधिकारी और कर्मियों के लिए घाटशिला एसडीओ ऑफिस में मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है। यहां वे 8 नवंबर और 10 नवंबर को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान कर पाएंगे।
प्रशासन ने सभी संबंधित कर्मियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।