Regional

कदमा में आयोजित हुआ गौस पाक का लंगर, जुटे श्रद्धालु

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : कदमा में गौस पाक का लंगर आयोजित किया गया है। यह आयोजन शनिवार को हुआ। लगभग 3000 लोगों ने यह लंगर खाया। इससे पहले गौस पाक का फातिहा दिया गया। आयोजकों ने बताया कि यहां हर साल फातिहा खानी और लंगर होता है।

Related Posts