Regional

सरदार@150 यूनिटी मार्च, युवाओं में एकता और देशभक्ति का संकल्प

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने MY भारत के माध्यम से देश भर में विकसित भारत पद यात्राओं की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता को मजबूत करना है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है।

इसी क्रम में मंत्रालय ने 6 अक्टूबर 2025 को Sardar@150 Unity March की शुरुआत की, जो देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का मकसद युवाओं में देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और कर्तव्यनिष्ठा का भाव जगाना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे भारत को एकजुट कर एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी।

इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। MY भारत पोर्टल पर शुरू हुए डिजिटल चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और Sardar@150 Young Leaders Program जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत चुने गए 150 युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

अभियान को दो चरणों में बाँटा गया है। पहला चरण जिला स्तरीय पदयात्राओं का होगा, जो 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा। प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के जिलों में तीन दिनों की 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएँ निकाली जाएँगी। पदयात्रा से पहले स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक और सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, स्वदेशी मेलों और “गर्व से स्वदेशी” संकल्प जैसे कार्यक्रम भी होंगे। इन पदयात्राओं का नेतृत्व राज्य मंत्री, सांसद, स्थानीय प्रशासन, MY भारत और एनसीसी अधिकारी करेंगे।

दूसरा चरण राष्ट्रीय पदयात्रा का होगा, जो 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। यह 152 किलोमीटर की यात्रा सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी। रास्ते में आने वाले गाँवों में सामाजिक विकास से जुड़ी गतिविधियाँ होंगी, जिनमें MY भारत, NSS, NCC कैडेट्स और युवा लीडर सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यात्रा के 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। हर शाम “सरदार गाथा” कार्यक्रम के माध्यम से लौह पुरुष के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियाँ सुनाई जाएँगी।

पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया MY भारत पोर्टल पर चल रही है। इच्छुक युवा https://mybharat.gov.in/pages/unity-march
पर जाकर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। मंत्रालय ने देशभर के युवाओं, विशेष रूप से झारखंड के युवा साथियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होकर सरदार पटेल के एकता के संदेश को आगे बढ़ाएँ और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।

Related Posts