छठ महापर्व पर चक्रधरपुर रेल मंडल की विशेष तैयारी, वेटिंग टिकट कंफर्म कराने के लिए हर ट्रेन में लग रहे 22 कोच

न्यूज़ लहर संवाददाता
चक्रधरपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मंडल रेल प्रबंधक (DRM) तरुण हरिया और सीनियर डीसीएम (Sr. DCM) आदित्य चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेल मंडल का पूरा तंत्र यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।
स्टेशन पर विशेष निगरानी, 24 घंटे वार रूम सक्रिय
छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में एक वार रूम बनाया गया है। यहां 24 घंटे रेल कर्मी तैनात हैं जो टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
अतिरिक्त कोच से यात्रियों को राहत
यात्रियों को वेटिंग टिकट की समस्या से बचाने के लिए ट्रेनों में 22 कोच लगाए जा रहे हैं। जनरल डिब्बों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाइन लगाकर यात्रियों को प्रवेश कराया जा रहा है, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुगम बन सके।
मेडिकल सुविधा और प्लेटफॉर्म पर स्पष्ट घोषणा
स्टेशन परिसर में मेडिकल सुविधा की भी पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार घोषित किए गए प्लेटफॉर्म नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है, जिससे किसी को असुविधा न हो।
देशभर से विशेष ट्रेनें, समयपालन पर जोर
छठ पर्व के दौरान यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे देश के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनें चला रही है। सभी ट्रेनों को समयानुसार चलाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
DRM का संदेश
डीआरएम तरुण हरिया ने कहा कि रेलवे का फोकस इस बात पर है कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो और उनकी यात्रा आरामदायक एवं सुरक्षित तरीके से पूरी हो। रेल मंडल का पूरा स्टाफ यात्रियों की सेवा में पूरी तत्परता से लगा हुआ है।